credit: third party image reference
अगर आपके दांतो मे दर्द होता है या फिर दांतो से खुन निकलता है तो यह पायरिया के लक्षण हो सकते है या फिर आपको पायरिया रोग है तो आप जामुन की गुठली में थोड़ा सा नमक मिलाकर इसे बारीक पीसकर पाउडर बना लें।
अब इस मिश्रण को रोजाना अपने दांतो और मसूड़ों पर मंजन करते रहे इससे दांतो से खून निकलना बंद हो जाएगा और आपकी पायरिया की समस्या दूर हो जाएगी।
credit: third party image reference
अगर आपके मसूड़े कमजोर हैं तो आप जामुन के पत्तों को जलाकर राख बनाकर मंजन करते रहे इससे आपको बहुत फायदा होगा।
credit: third party image reference
अगर आपके मसूड़े से खून आता है या कोई अन्य समस्या जैसे मसूड़ों में सूजन है तो आप जामुन के कोमल पत्तों को पानी मे उबाल कर पानी से कुल्ला करने पर फायदा होता है।
अगर कोई मुंह की दुर्गंध से परेशान है तो जामुन के पत्ते चबाने और उसे चूसने से आपकी दुर्गंध ख़त्म हो जाती है