घर में बढ़ रहा है मच्छरों का आतंक तो प्लास्टिक की बोतल का इस तरीके से करें प्रयोग

बारिश का मौसम चल रहा है। और इस मौसम में लोग सबसे ज्यादा मच्छरों के काटने से परेशान रहते हैं। मच्छरों के काटने से कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा होता है। इसलिए मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए लोग बाजार में मौजूद कई केमिकल युक्त प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं। ऐसे प्रोडक्ट स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होते हैं। और इनसे मच्छर पूरी तरह से खत्म भी नहीं होते हैं। घर के मच्छरों को पूरी तरह से खत्म करने के लिए आज हम आपको प्लास्टिक की बोतल का एक आसान घरेलू उपाय बताएंगे। आइए जान लेते हैं। घर में बढ़ रहा है मच्छरों का आतंक तो प्लास्टिक की बोतल का इस तरीके से करे प्रयोग।
Third party image reference
हर घर में कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल जरूर मिल जाती है। कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल से आप मॉस्किटो ट्रैप भी बना सकते हैं। और घर के मच्छरों को मार सकते हैं। बाजार में मच्छरों को मारने के लिए मॉस्किटो काॅइल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और अन्य कई आइटम उपलब्ध होते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा आसान देसी जुगाड़ बताएंगे जो घर के सारे मच्छरों को खत्म कर देगा। और इस उपाय को करने के लिए आपको पैसे भी खर्च नहीं पड़ेंगे।
Third party image reference
इस उपाय को करने के लिए प्लास्टिक की बोतल में एक ऐसा लिक्विड डाला जाता है तो मच्छरों को अपनी ओर आकर्षित करता है। और मच्छर बोतल के अंदर आकर फंस जाते हैं। और बोतल के अंदर ही मच्छर खत्म हो जाते हैं। इस उपाय को करने के लिए कोल्ड ड्रिंक की ढाई लीटर वाली बोतल को बीच में से काट लें। इसके बाद कटे हुए भाग में 500ml पानी भर लें। और इसमें 2 चम्मच ब्राउन शुगर डालकर मिला लें।
ऐसा करने से पानी का रंग भी ब्राउन हो जाएगा। इसके बाद इसमें मिश्रण में एक चम्मच का चौथाई भाग शहद मिला लें। और बोतल के कटे हुए भाग को उल्टा करके रख दें। अब बोतल का मुंह नीचे की तरफ रहेगा। इसके बाद कटे हुए भाग को टेप से फिक्स कर दें।
Third party image reference
जो भाग टेप से बाहर निकल रहा है बोतल के उस भागो कैंची से काट दें। यह मच्छर मारने का जुगाड़ तैयार हो गया है। इस बोतल में भरे हुए लिक्विड से मच्छर आकर्षित होकर बोतल के अंदर घुस जाएंगे। और मर जाएंगे।
मच्छर मारने की यह ट्रिक आपको कैसी लगी ? अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में जरूर दें। और ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी आगे भी पढ़ने के लिए पोस्ट को लाइक, शेयर और मेरे चैनल को फॉलो अवश्य करें

