हर रोज सुबह भुनी हुई अलसी खाने से शरीर को होते है ये जबरदस्त फायदे, जानकर हैरान रह जायेंगे
आज हम आपको भुनी हुई अलसी खाने के जबरदस्त फायदे बताने वाले हैं, ये बेहद स्वास्थ्यवर्धक और बलवर्धक चीज है, आयुर्वेद में कहा गया है कि अलसी के समान कोई दूसरी औषधि नही है, तो चलिए जान लेते हैं इसके फायदे।
Third party image reference
अलसी के सेवन के फायदे
प्रतिदिन 30 ग्राम अलसी को सूखी कढ़ाई में भूनकर दरदरा पीस लें और भोजन के बाद इसका सेवन करें।
इसे खाने से मधुमेह में बेहद लाभ होता है, प्रतिदिन इस तरह से अलसी का सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है और पेट सम्बन्धी सभी परेशानियाँ दूर हो जायेंगी।
Third party image reference
अलसी कि पुल्टिस का प्रयोग गले एवं छाती के दर्द सूजन तथा निमोनिया और पसलियों के दर्द में लगाकर किया जाता है, इसके साथ ही यह चोट मोच और जोड़ों की सूजन में भी लाभकारी होता है।
यह साँस की नली और फेफड़ों में जमे कफ को निकालकर दमा और खांसी में राहत देती है।
Third party image reference
अलसी के तेल का धुआं सूंघने से नाक में जमा हुआ कफ आसानी से बाहर निकल जाता है और पुराने जुकाम में लाभ होता है।


