Third party image reference
दोस्तो आज हम आपको बताएंगे कि बालों ने कितनी देर तक तेल को लगाकर रखना चाहिए, दोस्तो जैसे की कई लोग कभी कभी रात भर तो कभी लोग 1 2 घंटे तक तेल लगाकर बालों ने रखते है लेकिन आपको पता ऐसा करना आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकता है।तो आइए दोस्तो जानते है कितने देर तक बालों में तेल को लगाए ताकि आपको बालों को कोई नुक्सान ना पहुंचे ओर आपके बल स्वस्थ बने रहे।
दोस्तो जैसा की आओ सब जानते हो कि बालों ने डालने बले तेल का काम होता है कि हेयर फॉलिकल्स की गहराई में जाकर जड़ों को मजबूत करना, और साथ ही क्यूटिकल्स को ब्लॉक करना, और सर के स्कैल्प को पोषण देना ओर बालों कि ग्रोथ में मदद करना।लेकिन दोस्तो ये जानना बहुत जरूरी है कि बालों ने कितनी देर तक तेल को लगाकर रखे लेकिन ये सब आपके बालों के उपर निर्भर करता है।


Third party image reference
दोस्तो अगर आपके स्कैल्प का पीएच लेवल सामान्य है ओर आपके बाल सेहतमंद है तो ऑयलिंग ट्रिटमेंट एक घंटे के लिए ही काफी है।
लेकिन दोस्तो अगर आपके बाल बहुत ज्यादा डैमेज है ओर बालों आपके बेजान है तो आपको तेल को रात भर के लिए लगा कर चोद देना चाहिए।
इसी के साथ दोस्तो आपको हफ्ते में एक दो बार बालों में तेल जरूर लगाना चाहिए।
दोस्तों अगर आप लोगो को हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज हमे फॉलो करे व् दोस्तों के साथ शेयर भी कर दे, धन्यवा