credit: third party image reference
कायफल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाता है, कायफल का सेवन करने से शरीर के विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं, जिससे किडनी साफ रहती है, इसके अलावा यह मोटापे को भी कम करता है।credit: third party image reference
इसके लिए आप 2 से 4 ग्राम कायफल की छाल के पाउडर को शहद के साथ सेवन करे इससे से खांसी, अस्थमा और गठिया के ठीक करने के लिए लाभदायक होता है, कायफल के तेल को किसी अन्य तेल के साथ मिक्स करके लगाने से त्वचा से कील मुंहासे दूर होते हैं और त्वचा कांतिमय बनती है।