काला नमक खाने से होते है फायदे
credit: third party image reference
काला नमक के फायदे में जोड़ों की अकड़न से राहत दिलाना भी शामिल है। काला नमक से सिकाई करने से आपको जोड़ों की अकड़न से आराम मिल सकता है.
credit: third party image reference
यह मांसपेशियों की ऐंठन से भी राहत दिलाता है। इसमें पोटैशियम पाया जाता है, जो मांसपेशियों के कार्य में मदद करने का काम करता है
credit: third party image reference
credit: third party image reference
काले नमक मे पाए जाने वाले प्राकृतिक तत्त्व तनाव से मुक्ति दिलाते है और रात में नींद को बढ़ावा देने का काम करते हैं.
credit: third party image reference
credit: third party image reference
काले नमक का उपयोग कई पाचन उत्पादों में किया जाता है। इसकी तासीर ठंडी होती है, जिस कारण यह बिना किसी दुष्प्रभाव के सीने की जलन को दूर करने में लाभदायक हो सकता है