कमाल का है ये पौधा, जो खून को तेजी से करता है साफ और कई बीमारियाँ भी रखता है दूर
आज हम आपको सेमल के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं, ये ऐसा वृक्ष है, जिसकी जड़, तना, छाल, फूल और पत्तियां आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होती हैं, तो चलिए सेमल से होने वाले फायदों के बारे में जान लेते हैंमूत्र से सम्बन्धित
Third party image reference
सेमल से मिलते हैं ये फायदे
Third party image reference
मूत्र से सम्बन्धित रोगों में
मूत्र से सम्बन्धित किसी भी प्रकार कि समस्या होने पर सेमल की जड़ों का उपयोग करके आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
Third party image reference
खून साफ करने में
सेमल खून को तेजी से साफ करता है, गलत खानपान के कारण खून में अशुद्धियां शामिल हो जाती हैं, इसके लिए सेमल की पत्तियों का उपयोग किया जा सकता है, इसके लिए सेमल कि ताजी पत्तियों को पानी के साथ पीस लें फर इसमें एक गिलास पानी मिलाकर कपड़े से छान लें और सेवन करें।
Third party image reference
मासिक धर्म में
मासिक धर्म में अधिक रक्त स्राव होने पर सेमल की जड़ को सुखाकर पाउडर बना लें और इसकी 100 ग्राम मात्रा को 50 ग्राम मुलेठी पाउडर और पानी के साथ मिलाकर सेवन करने से फायदा मिलता है।



