Third party image reference
दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा कुछ दिन पहले जाने माने अभिनेता राहुल बोस ने एक पांच सितारा होटल में दो केले आर्डर किए थे जिसके बाद उन केलों की कीमत उन्होंने ₹442 चुकाई थी। हालांकि यह मामला काफी तूल पकड़ रहा था जिसके बाद उस होटल के मालिक को कुछ जुर्माना भी देना पड़ा था।
लेकिन अब मुंबई के एक होटल से ऐसा ही मामला सामने आया है। जाने-माने लेखक एवं फोटोग्राफर कार्तिक धर ने बिल ट्वीट करते हुए लिखा कि फोर सीजन्स होटल ने दो उबले अंडों के लिए 18 फीसदी जीएसटी के साथ 1700 रुपये लिए। साथ ही उन्होंने राहुल बोस को टैग करते हुए लिखा कि भाई, आंदोलन करें।


Third party image reference
दरअसल कुछ दिनों पहले चंडीगढ़ के एक होटल ने बोस से दो केलों के लिए जीएसटी लगाकर 442 रुपये वसूले थे। इसके चलते इस होटल पर जुर्माना भी लगाया गया था। धर द्वारा ट्वीट किए बिल के अनुसार, होटल ने एक आमलेट के लिए 850 और डाइट कोक के लिए 260 रुपये शुल्क लगाया।
गौरतलब है कि 2 अंडों की कीमत 1700 रुपये वाकई में होश उड़ा देने वाली बात है। यही अंडे किसी दुकान पर या ठेले पर 10 रुपये के मिल जाएंगे