आज के समय में मोटापा एक बड़ी प्रॉब्लम बनता जा रहा है, ज्यादातर लोग अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं, बिजी लाइफ और सही खानपान न लेने की वजह से, लम्बे समय तक एक ही जगह पर काम करने से और तनाव आदि के कारन ये समस्या दिनोंदिन बढती जा रही है, वजन बढने से कई और गम्भीर समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता हैं।

Third party image reference
तो अगर आपका वजन बढ़ चुका है, पेट बाहर निकला हुआ है, कमर चौड़ी हो गयी है, तो आज हम आपको ऐसा नुस्खा बताने वाले हैं जोकि बहुत ही जबरदस्त तरीके से असर करता है, और इसका कोई भी साइडइफेक्ट भी नही है, तो चलिए इस नुस्खे के बारे में जान लेते हैं।

Third party image reference
किसी बर्तन में 50 ग्राम अजवाइन, 50 ग्राम जीरा और 50 ग्राम अलसी ले लीजिये, इसमें 25 ग्राम कलौंजी मिला लीजिये और फिर इन सभी चीजों को सूखी कधी में डालकर हल्की आंच में कुछ देर तक भून लीजिये, जब इससे खुशबू आने लगे तो इसे आंच से उतार लें, इसके बाद इसमें 50 ग्राम सौंफ मिला लीजिये, और फिर इस मिक्सचर को पीसकर पाउडर तैयार कर लें और किसी एयरटाईट डिब्बे में भरकर रख लें।

Third party image reference
अब इस पाउडर को इस्तेमाल करने के लिए एक गिलास गुनगुना पानी ले लीजिये और उसमे एक चुटकी पाउडर मिला लेना है, और उसमे आधी छोटी चम्मच काला नमक मिला लेना है, और इस ड्रिंक को चाय की तरह सिप सिप करके पीना है, इसे आपको दोपहर या रात के भोजन के एक घंटे के बाद लेना है, या आप इसे दोनों टाइम भी ले सकते हैं, इसके कुछ ही दिन सेवन से आपका मोटापा तेजी से क्म्होने लगेगा और आपकी बॉडी बिलकुल परफेक्ट शेत में आ जाएगी