जब भी हमारी सेहत को लेकर किसी भी तरह की दिक्कत होती है तो हम डॉक्टर के द्वारा दी हुई दवाईयों को लिया करते है ताकि हमारी गड़बढाई सेहत में आराम पाया जा सकें अक्सर आपने कई अलग-अलग रंगों की दवाईयों को देखी होगी तो कुछ पैकेट भी अलग होते है लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है की दवाई के पत्तों के बीच में स्पेस होता है। loading...
इन दवाइयों के पत्तों के बीच इतना स्पेस या जगह क्यों होती है आइए जानें इस मजेदार बात से जुड़ी ये रोचक जानकारी ।  अक्सर कई लोग  मानते है की इन दवाईयों के पत्तों के बीच में जो जगह होती  वह बेफिजुल होती है तो आप गलत हैं। ऐसा होने के पीछे सबसे बड़ी वजह है कि ये खाली जगह दवाइयों को टूटने से बचाती है। वही दूसरी वजह यह भी है ये खाली जगह दवाइयों के पत्ते को शॉक और वाइब्रेशन से बचाती है।
दवाइयां को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के दौरान उनके टूटने का खतरा रहता है। पत्ते में मौजूद ये खाली जगह दवाब को बैलेंस कर रखती है ताकि दवाईयों में झटका लगने से बिल्कुल भी ना टूटें वही इन दवाईयों के बीच में स्पेस का एक कारण यह भी है दवाईयों में मिलने वाले कैमिकल जिसकी वजह से भी दवाईयों को एक दूसरें से दूर रखा जाता है । ताकि कैमिकल का कोई रिएक्शन ना हो इस वजह से इन पत्तों को ऐसा डिजाइन किया जाता है