अस्थमा की समस्या को जङ से खत्म करने के लिए करे यह उपाय
credit: third party image reference
लाजवंती या छुई मुई औषधीय गुणो से भरपूर जङी बूटी है यह आसानी से मिल जाती है इस पौधे को छूने से यह पौधा एकदम सिकुड़ जाता है इस पौधे के फायदे मधुमेह को ठीक करने, रक्तचाप को नियंत्रित करने, बालों को स्वस्थ्य बनाने, गठिया और अस्थमा आदि का इलाज करने के लिए जाने जाते हैं।
credit: third party image reference
credit: third party image reference
अगर आपको श्वास सम्बंधित कोई समस्या है जैसे अस्थमा, श्वांस लेने कठिनाई होना इसके लिए आप छूई मूई का सेवन करने से आपको बहुत ही फायदा होगा क्योंकि इसमे पाए जाने वाले प्राकृतिक तत्त्व सांस से संबंधित बीमारी अस्थमा के लिए बहुत ही लाभदायक औषधी मानी जाती है।
credit: third party image reference
credit: third party image reference
ऐसा इसलिए है क्योंकि यह धूल, एलर्जी और वायु मार्गों की सूजन को दूर कर वायुमार्ग को साफ कर देती है इसके लिए लाजवंती के पत्तो से रस निकालकर 15 मिलीलीटर मात्रा मे लेकर दिन में दो बार सेवन करे यह अस्थमा का प्रभावी इलाज करने में मदद कर सकता है