Third party image reference
इस समय बारिश का मौसम चल रहा है। और बारिश के मौसम में कान में कीड़ा या कीट पतंगा घुसने की समस्या कई लोगों के साथ होती है। कान में कीड़ा घुसने पर बहुत तेज खुजली चलती है। और कई बार भयंकर दर्द भी होने लगता है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास जाना पड़ता है। आज की पोस्ट में हम आपको कान में कीड़ा घुसने पर कीड़े को घर पर ही आसानी से बाहर निकालने का नुस्खा बताएंगे। आइए जान लेते हैं। कान में कीड़ा घुस जाने पर आजमाएं यह आसान घरेलू उपाय, कीड़ा तुरंत बाहर आ जाएगा।

Third party image reference
आवश्यक सामग्री
कान में कीड़ा घुसने पर उसे बाहर निकालने के लिए हमें सेंधा नमक और पानी की जरूरत पड़ेगी। ये दोनों चीजें हर घर में आसानी से मिल जाती है।

Third party image reference
नुस्खा बनाने और इस्तेमाल की विधि
कान में कोई कीड़ा घुस जाने पर पानी में सेंधा नमक मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। और इस मिश्रण को कान में डाल लें। कुछ समय इस मिश्रण को कान में रखने के बाद कान को उल्टा करके इस मिश्रण को बाहर निकालें। ऐसा करने से कान में घुसा हुआ कीड़ा भी बाहर निकल जाएगा। लेकिन ध्यान रखना है कि इस नुस्खे को कभी भी बच्चों पर नहीं आजमाना है।
आपकी सेहत से संबंधित यह पोस्ट आपके लिए जरूर फायदेमंद साबित होगी। इस पोस्ट को लाइक और व्हाट्सएप पर लोगों के साथ शेयर करना ना भूलें। और आगे भी ऐसे सेहतमंद पोस्ट पढ़ने के लिए चैनल के पीले बटन को जरूर दबाएं