कमजोरी हो या चक्कर आते हों, हाथ पैर या कमर का दर्द हो, ये चीज खाना शुरू कर दो,सब होंगे दूर
आज हम आपको कैलोरी से भरपूर एक ऐसे हेल्दी फूड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लगभग सभी घरों में आसानी से मिल जाता है, हम बात कर रहे हैं मखाने की, मखाने में बहुत से पोषक तत्व और औषधीय गुण होते हैं, जो सेहत के लिए किसी वरदान से कम नही है, तो आज हम आपको मखाने खाने के सही तरीके और उससे होने वाले फायदों के बारे में बताने वाले हैं।
Third party image reference
मखाने का सेवन करने से वजन कम करने में मदद मिलती है, मखाने में कैलोरी अधिक और फैट काफी कम होता है जिससे पेट भरा भरा महसूस होता है, इसके लिए मखाने को स्नैक्स के रूप में सेवन किया जा सकता है।
Third party image reference
यह पाचन को भी ठीक रखता है, मखाने में फाइबर प्रचुर मात्रा में होता है, इसके मखाने को भूनकर इसमें थोड़ा सा काला नमक मिलाकर सेवन करें।
Third party image reference
यह शरीर को मजबूत और ताकतवर बनाता है, इसके लिए 250 मिली दूध में एक मुट्ठी मखाने डालकर दूध को उबाल लें, फिर मिठास के लिए इसमें थोड़ी सी मिश्री मिला लें और नाश्ते में इसका सेवन करें, इससे कमजोरी दूर होती है और शरीर मजबूत बनता है साथ ही चक्कर आने की समस्या दूर हो जाती है।
Third party image reference
कैल्शियम से भरपूर होने के कारण मखाना हाथ पैर का दर्द और हड्डियों की कमजोरी भी दूर करता है, इसके लिए मखाने को आप किसी रूप में अपनी डाईट में शामिल कर सकते हैं