लगातार गैस बनती हो और पेट खराब रहता हो, तो ये है कमाल का उपाय, पहली बार से ही मिलेगी राहत
आज हम आपको पेट में बार बार गैस बनने की समस्या से छुटकारा पाने का एक जबरदस्त घरेलू उपाय बताने वाले हैं, ये एक ऐसी परेशानी है, जो अधिक तला भुना खाना खाने और अनियमित दिनचर्या के कारण हो जाती है, इस घरेलू उपाय से आप इस समस्या को हमेश के लिए दूर कर सकते हैं।
Third party image reference
इस नुस्खे को तैयार करने के लिए एक गिलास पानी ले लीजिये, अब इस पानी में करीब आधा चम्मच साबुत धनिया, आधा चम्मच जीरा, 4 से 5 काली मिर्च, 2 चुटकी हल्दी और 2 लौंग इसी पानी में मिला लें, अब इस मिश्रण को किसी बाउल में डालकर आंच पर चढ़ा दें।
Third party image reference
इस मिश्रण को तब तक पकाएं जब तक की ये पानी घटकर वक कप न रह जाये, फिर इसे छानकर कप में डाल लें, और गुनगुना रह जाने पर इसमें 2 चुटकी काला नमक मिलाकर पी लीजिये।
Third party image reference
इस नुस्खे के सेवन का असर आपको पहली बार से दिखना शुरू हो जायेगा और नियमित इसका इस्तेमाल करने से पेट में गैस बनने और पेट खराब रहने की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा।


