अजवाइन खाने से शरीर को होते है हैरान करने वाले फायदे
credit: third party image reference
एक चम्मच अजवाइन और थोड़ा कालानमक एक साथ पीसकर इसमें छाछ मिलाकर पीने से पेट की गैस की शिकायत दूर होती है ।अजवाइन को भून व पीसकर मंजन बना लें । इससे मंजन करने से मसूढ़ों के रोग मिट जाते हैं ।
दो चुटकी अजवाइन को एक चम्मच शहद में मिलाकर खाने से कफ की प्रॉब्लम दूर हो सकती है ।
credit: third party image reference
credit: third party image reference
एक तिहाई कप अजवाइन का रस पानी के साथ भोजन करने के बाद लेने से लकवे में आराम मिलता है ।
अजवाइन से बने तेल को रोजाना कान में डालने से बहरापन दूर हो जाता है ।
अजवाइन खाने से कोलेस्ट्रॉल लेवल कम होता है जिससे हार्ट प्रॉब्लम की संभावना कम होती है ।
credit: third party image reference
credit: third party image reference
दो चुटकी अजवाइन को एक गिलास पानी में मिलाकर उबाल लें । इसे दिन में तीन बार पीने से खांसी ठीक होती है ।
दो चुटकी अजवाइन को एक चम्मच शहद में मिलाकर खाने से कफ की प्रॉब्लम दूर हो सकती है ।
चुटकी अजवाइन को एक गिलास पानी में डालकर उबाल लें इस पानी से कुल्ला करने पर मुंह की बदबू दूर होती है ।
रोज अजवाइन का पानी पीने से पथरी से बचाव होता है । यह पथरी का दर्द दूर करने में फायदेमंद है