बहुत अद्भुत है ये घास, अगर इसके फायदे जान गये तो इसे ढूंढते फिरोगे
आज हम एक बेहद खास घास की बात करने जा रहे हैं, जिसे लोग अक्सर खरपतवार समझ कर उखाड़ कर फेंक देते हैं, लेकिन ये बहुत काम की चीज है, इस घास का नाम है सिंहपर्णी, ये कई स्वास्थ्यवर्धक लाभ देती है, तो चलिए जान लेते हैं इसके फायदे।
Third party image reference
सिंहपर्णी के फायदे
वजन कम करने में
सिंहपर्णी शरीर में वसा के अवशोषण को रोकती है, इसके सेवन से पैंक्रियाज एंजाइम को बढ़ाया जा सकता है, जिससे वजन कम होता है।
Third party image reference
हडियों को मजबूत करने में
कैल्शियम से भरपूर होने के कारण आहार में सिंहपर्णी का उपयोग करने से हड्डियाँ मजबूत होती हैं, जिससे ऑस्टियोपोरोसिस और गठिया से राहत मिलती है और हड्डियों का दर्द भी दूर होता है।
दिल की बीमारियों से बचाव करने में
सिंहपर्णी कोलेस्ट्रॉल को भी कम करता है, सिंहपर्णी की जड़ों और पत्तों में खराब कोलेस्ट्रॉल कम करने और अच्छे कोलेस्ट्राल को बढ़ाने की क्षमता होती है, जिससे दिल की बीमारियों से बचाव होता है।
Third party image reference
खून की कमी में
सिंहपर्णी में आयरन प्रचुर मात्रा में होता है, इसलिए इसका सेवन करने से रेड ब्लड सेल्स की संख्या बढती है, जिससे रक्त निर्माण में तेजी आती है और खून की कमी दूर होती है।


