माँ और बेटी का रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा होता है लेकिन अगर आपको ये सुनने को मिल जाए कि एक माँ ने अपने ही हाथों से अपनी ही लाड़ली का एक कोठे पर कुछ रुपयों के लिए सौदा कर दिया तो..? यक़ीनन आपको भी झटका लगेगा. और इसी बात को सच करते हुए एक ऐसा ही शर्मनाक मामला हाल ही में देखने को मिला जिसे जिसने भी सुना उनकी आँखे नम हो गई.दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के जबलपुर की रहने वाली एक बेटी की दर्दनाक कहानी वायरल हो रही है जिसे उसकी ही सगी माँ ने नागपुर के एक कोठे में 12 साल पहले कुछ रुपयों के लिए बेच दिया था. जिस वक्त माँ ने उसे बेचा उस वक्त उसकी उम्र महज 12 साल थी लेकिन 24 साल की होने पर उसने दुनिया के सामने आकर एक ऐसा खुलासा किया जिसने न केवल माँ के नाम को कलंकित किया बल्कि हर किसी का दिल पिघला भी दिया.

लड़की ने अपनी दुखभरी गाथा सुनाते हुए बताया कि "बेचे जाने के बाद लगातार 12 साल तक उसका शोषण होता रहा और वो चाहकर भी कुछ नहीं कर पायी." उसके मान में हमेशा से ही ये दुःख था कि आखिर उसकी ही अपनी माँ ने उसे इस दलदल में फेंका है, लेकिन किसी ने सच ही कहा है कि ऊपर वाले के घर में देर है मगर अंधेर नहीं.

ऐसा ही कुछ इस लड़की के साथ 12 साल बाद हुआ जब हालातों की मारी इस मासूम लड़की की ज़िन्दगी में जिस वक्त सबकुछ खत्म हो चला था उस वक्त उसी का एक ग्राहक उसका फरिस्ता बन गया. उसने न केवल लड़की को देहव्यापार के इस चंगुल से निकला बल्कि जब लड़की ने उस लड़के को अपनी आपबीती सुनाई तो उस फ़रिश्ते बने लड़के ने लड़की के परिजनों को तलाश करने में भी लड़की की मदद की.

तलाश करने के लिए लड़के ने पुलिस की भी मदद लेते हुए पहले तो लड़की को उस दलदल भरे कोठे से मुक्त कराया. पुलिस की आँखे भी उस वक्त भर आई जब इस लड़की ने उन्हें बताया कि जब वो महज 12 साल की थी तो पिता की खराब मानसिक हालत के चलते एक दिन उसकी माँ ने कोठे पर ये कहकर भेजा कि यहां पर तेरी पढ़ाई-लिखाई सही से हो जाएगी.

मासूम लड़की को माँ की शर्मनाक मंशा उस वक्त पता चली जब वो नहाने के बाद बाहर आई जहाँ उसने अपनी माँ को गायब पाया. तब उसे ऐहसास हुआ कि वो कोई स्कूल नहीं बल्कि एक कोठा था जहाँ उसकी ही माँ ने उसे जिस्म बेचने के लिए बेच दिया था.

जब पुलिस लड़की के घरवालों को ढूढ़ते हुए उसके गाँव पहुंची तो वहां जाकर मानो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई क्योंकि जिस सवाल को अपनी माँ से पूछने वो 12 साल बाद अपने घर लौटी थी उस सवाल का जवाब देने के लिए उसकी माँ जिन्दा ही नहीं थी. लड़की के मन का सवाल कि "आखिर उसकी माँ ने अपनी लाड़ली को ये सजा क्यों दी" हमेशा ही एक सवाल बनकर रह गया.