7 शेरों के बाड़े में जब कूद गया शराबी, फिर जो हुआ वो जानने
हमने कई बार अपनी जिंदगी में ऐसा देखा है की कई लोगों का उत्साह उनके पागलपन में बदल जाता है | और देखते ही देखते उनका यह पागलपन भी एक खौफनाक मंजर में बदल जाता है | हमने ऐसे कई लोगों को देखा है ,जो जोश में आकर कुछ भी करने से नहीं डरते है | लेकिन जब वो फंसते हैं तो मुंह से आवाज तक नहीं निकलती | ऐसा ही कुछ तब हुआ जब एक युवक पर शराब का नशा इस कदर चढ़ गया कि वह एक नहीं बल्कि सात-सात शेरों के बाड़े में जा कूदा | इसके बाद जो हुआ उसे देखकर वहां खड़े लोगों के पैरो तले जमीन खिसक गयी |

नशे में कूदा शेर के बाड़े में:
यह मामलाथोड़ा पुराना है और इंदौर के एक शराबी युवक के खौफनाक पागलपन से जुड़ा है | जी हां इस युवक पर शराब का नशा इस कदर भारी हो गया कि वह शेरों के बाड़े में जा कूदा | यह घटना इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय की है जहाँ कि शेरों के बाड़े में कूदा यह युवक काफी समय तक बाड़े में बेख़ौफ़ होकर टहलता रहा | लेकिन गनीमत बस इतनी ही रही कि किसी शेर ने उस युवक को नहीं देखा और एक बड़ा और खौफनाक हादसा होते-होते टल गया |
हम आपको यह भी बता दें कि जैसे ही चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने युवक को इस तरह से बेख़ौफ़ शेरों के बाड़े में टहलते देखा , तो उन्होंने तुरंत ही उसे बाहर निकालने की तैयारी की | लेकिन इस दौरान युवक तो शराब का नशा इस कदर चढ़ा हुआ था कि वह नशे में सही से बात भी नहीं कर पा रहा था और उसकी जबान भी लडखडा रही थी
नशे में कूदा शेर के बाड़े में:
यह मामलाथोड़ा पुराना है और इंदौर के एक शराबी युवक के खौफनाक पागलपन से जुड़ा है | जी हां इस युवक पर शराब का नशा इस कदर भारी हो गया कि वह शेरों के बाड़े में जा कूदा | यह घटना इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय की है जहाँ कि शेरों के बाड़े में कूदा यह युवक काफी समय तक बाड़े में बेख़ौफ़ होकर टहलता रहा | लेकिन गनीमत बस इतनी ही रही कि किसी शेर ने उस युवक को नहीं देखा और एक बड़ा और खौफनाक हादसा होते-होते टल गया |
हम आपको यह भी बता दें कि जैसे ही चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने युवक को इस तरह से बेख़ौफ़ शेरों के बाड़े में टहलते देखा , तो उन्होंने तुरंत ही उसे बाहर निकालने की तैयारी की | लेकिन इस दौरान युवक तो शराब का नशा इस कदर चढ़ा हुआ था कि वह नशे में सही से बात भी नहीं कर पा रहा था और उसकी जबान भी लडखडा रही थी