w 09

भागकर शादी करने का हुआ इतना बुरा अंजाम, पहले मारा पीटा उसके बाद मुँह पर...

Third party image reference
पायलट प्रेमी के परिवार को अपमानित करके भागने और शादी करने की सजा भुगतनी पड़ी। बेटी के प्रेम विवाह से नाराज उसके पिता ने सार्वजनिक रूप से अपने समधी का अपमान किया। उसका चेहरा काला किया गया आरोप है कि उसे गंदा भी खिलाया गया। घटना गुरुवार की है। इस मामले में पुलिस ने लड़की के पिता बंशीलाल को गिरफ्तार किया। हालांकि, उन्हें शुक्रवार को पुलिस स्टेशन से जमानत मिल गई।
Third party image reference
बंशीलाल और प्रेमी के पिता योगराज अग्रवाल दोनों शहर के जाने-माने कारोबारी हैं। आरोप है कि बंशी अग्रवाल लगातार रेकी कर रहे थे। गुरुवार को जैसे ही योगराज अपनी फैक्ट्री पहुंचा, बंशी ने अपनी कार सामने खड़ी कर दी। फिर, अपने कुछ सहयोगियों के साथ, उन्हें कारखाने में ले जाया गया और पीटा गया और फिर मुँह पर कालिख पोत दिया।
Third party image reference
पुलिस के अनुसार बंशी अग्रवाल की बेटी डॉक्टर है और मुंबई में रहती है। इस जोड़े ने 10 अक्टूबर को ग्वालियर के आर्य समाज में शादी रचा लिया। आरोप है कि बंशी ने योगराज के चेहरे पर भी मूत्र डाल दिया। हालांकि बंशी ने इन आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि अंकित अग्रवाल ने जबरदस्ती उनकी मेरी बेटी से शादी कर लिया है जबकि वह घर लौटना चाहती है