राजस्थान के एक बुजुर्ग का सोशल मीडिया पर एक विदेशी लड़की से दोस्ती हो गई। लड़की ने बूढ़े आदमी को 68 हजार रुपये का चूना लगाया और उसे पता भी नहीं चला। पीड़ित बुजुर्ग की रिपोर्ट पर साइबर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दिया है।

Third party image reference
जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर इमिचंद ने कहा कि आदर्श कॉलोनी हटवारा रोड निवासी 60 वर्षीय किशोरी लाल ने मामला दर्ज कराया था कि कुछ दिनों पहले उन्हें फेसबुक पर पाटू सुरुआना नाम का एक मित्र अनुरोध मिला था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। सुरुआना ने खुद को लंदन की एक महिला बताया। यह भी बताया गया कि वह मूल रूप से महाराष्ट्र के पूना की रहने वाली है। वर्तमान में लंदन शिपिंग कंपनी में कैप्टन के रूप मे कार्यरत हैं।

Third party image reference
बुजुर्ग का विश्वास जीतने के लिए, लड़की ने एफबी के मैसेंजर पर चैट करना भी शुरू कर दिया। फिर दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर भी साझा किए। व्हाट्सएप पर भी चैटिंग और बातचीत शुरू हो गई। बातचीत में लड़की ने भारत आने और जयपुर घूमने की इच्छा जताई।

Third party image reference
उसने कुछ दिन बाद कहा कि वह अपना लगेज जयपुर एयरपोर्ट भेज देगी। आप उसे रिसीव करके भुगतान कर देना। 9 सितंबर 2019 को, उसे रश्मि प्रिया नामक एक कस्टम अधिकारी का फोन आया। उसने कहा लंदन से लगेज आया है। 30 हजार जमा करके सामान ले जाइए। अगले दिन फिर फोन आया और कहा कि लगेज में 47 लाख रुपए का डीडी भी साथ आया। उसका 38500 रुपए चार्ज भी देना होगा। पीड़ित ने 38500 रुपए भी जमा करवा दिए। तब से वह नंबर स्विच ऑफ है और न ही फेसबुक और व्हाट्सएप पर सुरुआना से बात हो पाया तो धोखाधड़ी का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है