जब दुल्हन के मैरिज होम पर बरात आयी थी तब वहाँ अपर दूल्हे के पिता ने 5 लाख दहेज़ में कैश की और डिमांड कर दी. इस पर लड़की के पिता ने हाथ जोड़ लिए और कहने लगे कि इतना पैसा तो अचानक से नही हो पायेगा. लडके की माँ ने मौके का फायदा उठाते हुए कह दिया कि उन्हें 5 नही बल्कि 8 लाख रूपये चाहिये.


लालची लोगो का तो फिर कहना ही क्या? रिपोर्ट के अनुसार इन्होने लड़की के परिजनों के साथ में मारपीट भी कर दी. इससे दुल्हन काफी ज्यादा आहत हो गयी और आहत होकर के उसने शादी करने से ही मना कर दिया और बरात को बिन ब्याहे वापिस लौटा दिया गया.

सुबह जाकर के लडकी के घर वालो ने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है और पुलिस ने भी कार्यवाही करने का भरोसा दिया है. लड़की का कहना है कि जिस घर में ऐसा लालच भरा हो और उनके घर वालो और उनके लिए सम्मान ही न हो उस घर में शादी करके उसका भला तो कभी भी नही हो सकता है