एक लड़की के चक्कर में दो लड़कों ने आपस में जो किया जानकर हैरान होंगे आप, जाने...
धपुर शहर के राजीव गांधी थाना इलाके में त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग मामले के चलते एक प्रेमी ने नाबालिग ममेरे भाई के साथ मिलकर भांजे की हत्या कर दी. मृतक युवक का शव शनिवार को ही मिला था. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद गुजरात भाग गया था. पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है. रिश्तों में उलझी इस प्रेम कहानी में हत्या का आरोपी और हत्या का शिकार हुआ युवक एक ही युवती से प्रेम करते थे. एसीपी नीरज शर्मा ने बताया कि 8 दिन पहले लापता हुए रमेश का शव शनिवार को गोलासनी फायरिंग रेंज स्थित सुनसान इलाके में पड़ा मिला था. 8 दिन पहले रमेश के अचानक घर से लापता हो जाने के बाद परिजनों ने राजीव गांधी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. 

उसके दो दिन बाद परिजनों ने रमेश की हत्या की आशंका जाहिर की. इस पर पुलिस ने गंभीरता से जांच कर शुरू की. 8 दिन बाद शनिवार को रमेश का शव बेरु स्थित फायरिंग रेंज में सुनसान जगह पर बरामद हुआ. एसीपी नीरज शर्मा ने बताया कि 8 दिन पहले लापता हुए रमेश का शव शनिवार को गोलासनी फायरिंग रेंज स्थित सुनसान इलाके में पड़ा मिला था. 8 दिन पहले रमेश के अचानक घर से लापता हो जाने के बाद परिजनों ने राजीव गांधी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उसके दो दिन बाद परिजनों ने रमेश की हत्या की आशंका जाहिर की.
इस पर पुलिस ने गंभीरता से जांच कर शुरू की. 8 दिन बाद शनिवार को रमेश का शव बेरु स्थित फायरिंग रेंज में सुनसान जगह पर बरामद हुआ. इस पर पुलिस ने रमेश के फोन की काल डिटेल के आधार पर हत्यारों की पहचान की. जांच में सामने आया कि 11 जनवरी को रमेश को उसके नाबालिग मामा ने फोन कर कायलाना झील घूमने के लिए बुलाया था. घर से निकल रमेश और उसका नाबालिग मामा जब गोलासनी फायरिंग रेंज स्थित सुनसान जगह पहुंचे तो वहां पर गिरधारीराम नाम का शख्स पहले से ही मौजूद था. गिरधारीराम नाबालिग के मामा का बेटा है. गिरधारीराम और नाबालिग ने रमेश पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वारकर उसका कत्ल कर दिया. हत्या के बाद गिरधारीराम गुजरात भाग गया
