धीरूभाई अंबानी के बड़े बेटे, मुकेश अंबानी अलिबाबा के संस्थापक जैक मा के बाद एशिया में सबसे अमीर आदमी हैं। वैसे आपको बता दें कि अंबानी नाम का मतलब होता है पैसा ही पैसा। मुकेश अम्बानी ने अपनी शोहरत को देखते हुए ही इतना आलिशान घर बनाया है, एक ऐसा घर जो देखने में किसी महल से कम नहीं हैं।

Google
ये बात अलग है की हर कोई इतना खुशनसीब नहीं हैं की वो इस घर के अंदर जा पाए। अम्बानी हाउस कोई आम घर नहीं हैं जिसके अंदर ही लगभग 600 लोग काम करते हैं। वहीँ घर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आी है जो कि हैरान कर देने वाली बात है। जिसको बहुत की कम लोग जानते हैं

Google
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नीता अम्बानी को कत्थक करने के इलावा स्विमिंग करने का भी शौंक है. गौतलब है, कि जिस माले पर अम्बानी हाउस बनाया गया है यानि जिस माले पर अम्बानी परिवार रहता है, वहां बड़े बड़े स्विमिंग पूल बनाये गए है. दरअसल मुकेश अम्बानी की पत्नी नीता अम्बानी दिन में स्विमिंग करती है और इसी वजह से उनके घर को हर रोज खाली करवा दिया जाता है, ताकि स्विमिंग करते समय कोई भी शख्स नीता अम्बानी के करीब न रह सके. गौरतलब है कि आमतौर पर ये तीनो माले खाली करवा दिए जाते है और ऊपर के माले पर भी केवल कुछ खास लोगो को ही आने की इजाजत दी जाती है.

Google
आपको जान कर ताज्जुब होगा कि इस दौरान यदि कोई शख्स वहां पाया जाता है तो उसे फ़ौरन नौकरी से बाहर निकाल दिया जाता है. दरअसल ऐसा कहा जाता है कि नीता अम्बानी अपने सभी शौंक पूरे करती है और स्विमिंग को भी वे बेहद खास एक्सरसाइज मानती है. यही वजह है कि वो रोज स्विमिंग करना नहीं भूलती. वैसे इसे पढ़ने के बाद तो आप समझ ही गए होंगे कि क्यों रोज अम्बानी हाउस को खाली करवाया जाता है. वैसे भी अम्बानी हाउस के इस नियम के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे