इन दिनों चीन में एक महिला के टॉयलेट में फंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। महिला ने अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन किया था। जब महिला शराब के के नशे में टॉयलेट गई, तो महिला का पैर एशियाई शैली के कमोड में फंस गया। शुरू में, लड़की ने अपना पैर हटाने की पूरी कोशिश की। लेकिन वह सफल नहीं हो सकी तो अंदर से ही चीखने चिल्लाने लगी। फिर दरवाजा तोड़ कर महिला के पैर को बाहर निकाला गया।

Third party image reference
वहीं, डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक, महिला के परिवार वालों ने सुबह करीब 3.30 बजे इमरजेंसी सर्विस को फोन किया। उसी समय, जब बचाव दल वहां पहुंचा, तो उन्होंने देखा कि महिला बहुत तेज रो रही है और उसके दाहिनी ओर शौचालय में फंस गई है।

Third party image reference
 इमरजेंसी सर्विस दस्ते ने शुरू में शैंपू और बॉडी वॉश बोतल लगाकर महिला के पैरों को निकालने की पूरी कोशिश की। लेकिन वे भी सफल नहीं हो सके, अंततः उन्होंने कमोड को तोड़ने का निर्णय लिया। इस दौरान महिला के पैर में मामूली चोटें आईं। शौचालय से बाहर निकलने के बाद, महिला ने कहा कि वह शराब पीने के बाद एशियाई शौचालय का उपयोग कभी नहीं करेगी