बता दे, 27 वर्षीय महिला चैपेल कूपर ने सरोगेट मां के रूप में बच्चे को जन्म दिया है। कूपर के सरोगेट मां बनने की वजह से उसका भाई स्कॉट स्टीफेंसन और उसका गे पार्टनर माइकल स्मिथ प्राउड पैरेंट्स बन गए हैं। फर्टिलाइजेशन के लिए कूपर के एग सेल और माइकल स्मिथ के स्पर्म का इस्तेमाल किया गया। कूपर के सरोगेट मां बनने की वजह से अब उनके भाई स्कॉट स्टीफेंसन और उनके पार्टनर माइकल स्मिथ प्राउड पैरेंट्स बन गए हैं। हालांकि उन्होंने बेबी गर्ल को जन्म दिया हैं।
भाई के बच्चे को जन्म देने की वजह से कूपर बच्चे की बायोलॉजिकल मां भी होंगी और आंटी भी। हालांकि कूपर पहले से ही एक बच्चे की मां हैं। लेकिन वह अपने भाई को खुश देखना चाहती थी। हालांकि स्कॉट स्टीफेंसन ने बताया जब सरोगेसी व अडॉप्शन में होने वाली परेशानियों और खर्च के बारे में उसकी बहन कूपर ने जाना तो उसने खुद ही बायोलॉजिकल मां बनने का फैसला किया।
बच्चे के जन्म के बाद स्टीफेंसन और उसका पार्टनर काफी खुश हैं। उन्होंने चैपल का धन्यवाद करते हुए सोशल मीडिया पर उसकी तारीफ में एक पोस्ट लिखी है। उन्होंने लिखा- कूपर के जज्बा और दरियादिली ने उनकी जिंदगी में खुशियां भर दी