आज के समय में हर किसी को महंगी गाड़ियां और लग्ज़री लाइफ जीना पसंद है. लेकिन सभी की किस्मत में ऐसा होना जरुरी नहीं. हमारी  सैलरी हमारी ख्वाहिशों पर रोक लगा देती हैं. लेकिन कई लोग प्लानिंग से चलते  हैं और अपने शौक पूरे करते हैं. लेकिन यहाँ जर्मन की एक लड़की ने अपने सपनों को पूरा करने और महंगी गाड़ी खरीदने  के लिए पैसों का इस तरह से इंतजाम किया कि सुनने वाले दंग रह गए.

जानकरी के मुताबुक बताते चले जर्मनी की एक 20 साल की लड़की ने लग्ज़री कार ऑडी ए3 (Audi A3) खरीदने के लिए अपने घर में ही 11.5 लाख की प्रिंटिंग कर डाली. चौकिये नहीं ये सच है. बता दे इस लड़की ने अपने घर में प्रिंटिंग मशीन से नकली नोट छापे ताकि वो अपनी मनपसंद की महँगी कार ले सके.

ये Audi A3 खरीदना चाहती थी लड़की…

बता दे नकली नोट की प्रिंटिंग के लिए लड़की ने इंकजेट प्रिंटर का इस्तेमाल किया. प्लेन सफेद पेपर पर इसने पहले 50 यूरो और 100 यूरो के नोट छापे. नोट बिल्कुल असली लग रहे थे, जिन्हें देख कोई भी कुछ मिनट के लिए पहचान ना पाए.

वही इस मामले की जानकारी गाड़ी के शोरूम के एक कर्मचारी ने मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि हमने इससे पहले बहुत से स्कैम देखे हैं, लेकिन ऐसा मामला पहले कभी नहीं आया. नोटों को देख मैंने लड़की से पूछा कि क्या वो मोनोपोली खेलना चाहती है.ये लड़की अब गिरफ्तार हो चुकी है. पुलिस को इसके घर से 10 लाख से नकली नोट बरबाद हुए है