साउथ के इन रील लाइफ माँ-बेटे की उम्र में नहीं है ज्यादा अंतर, नं 1 में माँ से बड़ा है बेटा
दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको साउथ के उन रील लाइफ माँ-बेटे के बारे में बताएंगे जिसकी उम्र में ज्यादा अंतर नहीं है.
Google images
1. खुशबू और पवन कल्याण - साल 2018 में रिलीज हुई त्रिविक्रम की फिल्म 'अग्न्याथवाशी' में 49 वर्षीय अभिनेत्री खुशबू ने 48 वर्षीय अभिनेता पवन कल्याण की माँ का रोल किया था. इस रील लाइफ माँ-बेटे की उम्र में सिर्फ एक साल का अंतर है.
Google images
2. नाधिया और अल्लू अर्जुन - पिछले साल रिलीज हुई तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म 'ना पेरू सूर्या' में नाधिया और अल्लू अर्जुन माँ-बेटे के रोल में नजर आए थे. इस माँ-बेटे की उम्र में 16 साल का अंतर है क्यूंकि अल्लू अर्जुन की उम्र 36 साल है जबकि उनकी ऑनस्क्रीन माँ यानि नाधिया की उम्र 52 साल है.
Google images
3. राम्या कृष्णन और प्रभास - इस रील लाइफ माँ-बेटे की जोड़ी को फिल्म बाहुबली में देखा गया था. 49 वर्षीय अभिनेत्री राम्या कृष्णन को फिल्म बाहुबली में 40 वर्षीय अभिनेता प्रभास की माँ का रोल करते देखा गया था. इस रील लाइफ माँ-बेटे की उम्र में सिर्फ 8 साल का अंतर है.
Google images
2. Aamani और महेश बाबू - पिछले साल रिलीज हुई तेलुगु भाषा की पोलिटिकल एक्शन फिल्म 'भारत आने नेनु' में अभिनेत्री Aamani ने सुपरस्टार महेश बाबू की माँ का रोल किया था. इस रील लाइफ माँ-बेटे की उम्र में सिर्फ एक साल का अंतर है क्यूंकि Aamani की उम्र 45 साल है जबकि महेश बाबू की उम्र 44 साल है.
Google images
1. Archana Jois और यश - कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 1' में अभिनेत्री Archana Jois ने यश की माँ का रोल किया था. आपको बता दे कि इस रील लाइफ माँ-बेटे में माँ से बड़ा बेटा है क्यूंकि यश की उम्र 33 साल है जबकि उनकी ऑनस्क्रीन माँ Archana की उम्र 31 साल है




