हैरान कर देने वाला मामला इंग्लैंड से सामने आया है. बताते चले अक्सर माहवारी  के दौरान टीनेज लड़कियों को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है. उनका कॉलेज या स्कूल की क्लास में बैठ पाना बेहद मुश्किल भरा होता है . माहवारी के दौरान क्लास से उठकर बार-बार वाशरूम जाना. पनिशमेंट्स को झेलना, लंबे समय तक बैठे रहना और बाकि लड़कियों से बुली होना जैसी तमाम परेशानियां सामने आती हैं. इसी तरह की परेशानी एक 14 साल की मासूम बच्ची को भी हुई, माहवारी के चलते वह बार-बार टॉयलेट के जा रही थी.

जानकारी के मुताबिक इस लडकी का नाम  मैसी-रे  जिसे माहवारी के दौरान उसकी क्लास टीचर टॉयलेट जाने से मना कर दिया और उससे बोला कि अपने प्रॉब्लम को कंट्रोल करो. लेकिन इंग्लैंड के रेडनॉक स्कूल की इस छात्रा जब टॉयटेल गई तो टीचर ने उसे वापस क्लास में आने नहीं दिया.

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस लड़की ने बताया कि पूरी क्लास हैरान थी. मैंने पैड उठाया और टॉयलेट के दौड़ पड़ी. लेकिन जब मैं वापस क्लास में आई तो टीचर ने मुझे अंदर नहीं आने दिया और मेरे बैग को दूसरे रूम में रखवा दिया.   लड़की ने साथ ही बताया कि वो इससे पहले 3 बार टॉयलेट जा चुकी थी. वहीं, मैसी की मम्मी ने कहा, “जब मैसी ने मुझे पूरी बात बताई तो मुझे बहुत गुस्सा आया. क्साल में उसको शरमिंदगी महसूस हुई होगी. उसे पीरियड के दौरान टॉयलेट जाने के लिए पूछने की जरुरत नहीं थी.”

वहीं, स्कूल की हेडटीचर डेविड एलेक्सजेंडर ने लड़कियों को पिंक बैंड पॉलिसी के बारे में बताया और कहा कि अगली बार पीरियड्स के दौरान टीचर को ये बैंड दिखाएं. लड़की की मां ने कहा कि पिंक रिस्टबैंड का ये आइडिया काफी अच्छा है. क्योंकि अब पीरियड्स के दौरान बच्चियों को  इस तरह से परेशान नहीं होना पड़ेगा