55 साल की नौकरानी से था इस अभिनेता का संबंध, खुद पत्नी ने किया था खुलासा
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर को होता हैं. 18 अक्टूबर साल 1950 को हरियाणा के अंबाला में जन्मे ओम पुरी ने अपनी कलाकारी और कॉमेडी से लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. पर आज वह हमारे बीच जिंदा नहीं हैं. जिनका 6 जनवरी साल 2017 को दिल का दौरा पड़ने से उनका अवसान हो गया था.
Third party image reference
ओम पुरी के जीवन पर उनकी पत्नी नंदिता ने एक बुक लिखी थी. जिनका उन्होंने ‘अनलाइकली हीरो: ओम पुरी दिया था. जिस किताब में उनकी ही पत्नी ने ओम पुरी की लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए थे.
Third party image reference
ऐसे में आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े एक खुलासे के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्हे जानकर शायद आपको भी यकीन नहीं होगा. किताब के मुताबिक ओम पुरी की मां तारा देवी उन्हें लेकर अपने मायके चली गई थी. तब वह सिर्फ 14 साल के थे. उसी दौरान इतनी छोटी उम्र में ओम पूरी के उनके ही मां की घर की 55 साल की नौकरानी के साथ उनके रिलेशन रहे थे.
Third party image reference
इस बात को उनकी पत्नी नंदिता ने साफ साफ खुलासा किया था. इतना ही नहीं उन्होंने आगे लिखा था की, मां के घर पर रहने के दौरान ओम पुरी ने अपनी मामी को गलत तरीके से टच किया था. जिस कारन उन्हें घर से बेदखल होने के साथ साथ मां के हाथों से मर भी पड़ी थी.

