Image result for आलिया भट्ट की मां सोनी राजदानआलिया भट्ट की मां सोनी राजदान का आज जन्मदिन है । इस मौके पर आलिया ने अपनी मां को विश करते हुए सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है । इस फोटो में आलिया काफी छोटी दिख रही हैं । सोनी ने उन्हें अपनी गोद पर बैठाया हुआ है । फोटो शेयर करते हुए आलिया ने लिखा- 'सबसे प्रेरक, समझदार, सुंदर और स्पेशल आत्मा यहां मौजूद है। मैं आपको बहुत प्यार करती हूं मां। मुझे बनाने और जैसे हो वैसे रहने के लिए शुक्रिया। हैप्पी बर्थ डे मां।'

Third party image reference
आलिया और सोनी राजदान की इस तस्वीर पर कई सितारे भी कमेंट कर रहे हैं। पिछले दिनों सोनी राजदान ने बताया था कि एक फिल्म के दौरान उन्हें बहुत सिगरेट पीनी पड़ी थी । उस दौरान सोनी ये नहीं जानती थीं कि वो प्रेग्नेंट हैं। यह किस्सा 1993 में आई फिल्म 'गुमराह' के समय का है ।

Third party image reference
ये फिल्म महेश भट्ट ने डायरेक्ट की थी । फिल्म में सोनी राजदान ने भी काम किया था । फिल्म के लीड रोल में श्रीदेवी और संजय दत्त थे । सोनी ने बताया था, 'गुमराह मेरी पसंदीदा फिल्म में से एक है । इस रोल के लिए मेरी काफी सराहना हुई थी । श्रीदेवी के साथ काम करके मुझे बहुत अच्छा लगा था। बहुत अच्छी यादें हैं ।'

Third party image reference
'उस वक्त मैं आलिया की मां बनने वाली थी और मुझे पता नहीं था कि मैं प्रेग्नेंट हूं। इस फिल्म के दौरान मुझे बहुत सिगरेट पीनी पड़ी थी ।' बता दें कि 'गुमराह' बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी । सोनी राजदान ने महेश भट्ट के साथ लंबे अफेयर के बाद 20 अप्रैल, 1986 में शादी की थी।

Third party image reference
सोनी राजदान की दूसरी बेटी का नाम शाहीन भट्ट है। सोनी राजदान आखिरी बार फिल्म 'नो फादर्स इन कश्मीर' में नजर आई थीं । इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया। पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'राजी' में सोनी ने आलिया भट्ट की मां का किरदार निभाया था। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी