कल्कि कोचलिन का बेबी बंप देख हैरान हुई करीना कपूर, कह दी ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन इन दिनों प्रेग्नेंट है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही हैं. प्रेग्नेंट होने के बाद हाल ही में यह एक्ट्रेस करीना कपूर के शो 'व्हाट वीमेन वांट' में पहुंची जिसमें करीना महिलाओं से संबंधित सवाल करती हैं. शो में कल्कि का बेबी बंप देखकर करीना कपूर भी हैरान रह गई.
Third party image reference
Third party image reference
शो में इंटरव्यू के दौरान करीना ने कल्कि से पूछा कि 'कौन सा महीना चल रहा है'. इस पर कल्कि कहती हैं की '6वां'. कल्कि का यह जवाब सुनकर करीना हैरान हो जाती हैं और कहती हैं कि 'आपका बेबी बंप तो बहुत छोटा है, मैं तो गाय जैसी हो गई थी'. आपको बता दें कि कल्कि अपने बॉयफ्रेंड हर्शबर्ग के साथ रिलेशनशिप में है

