चन्द पैसों के लिए नागा अर्जुन की बहू ने बचपन में किए थे ऐसे काम
आज हम आपको नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्या की बहू के बारे में बताने जा रहा हूं। जिसकी हम बात कर रहे हैं वह साउथ की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु हैं। सामंथा की लोकप्रियता तब बढ़ गई जब सामंथा ने 2017 में नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्या से शादी की।
Third party image reference
चैतन्या और सामंथा कि मुलाकात एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। 7 से 8 साल तक डेटिंग करने के बाद इन्होंने शादी करने का फैसला लिया था। सामंथा को आज भले ही एक बेहतरीन अभिनेत्री और नागार्जुन के परिवार की बहू के तौर पर पहचाना जाता हैं, लेकिन कभी उन्हें भी बचपन में की तंगी से जूझना पड़ा था। उन्हें पैसों के चक्कर में बचपन में भी छोटी मोटी नोकरी करनी पड़ी। बाद उन्होंने मॉडलिंग में कदम रखा मॉडलिंग में उन्हें सफलता हासिल हुई। उसके बाद वह डायरेक्टर्स की नजर में आई, जिससे उन्हें फिल्मों में काम मिला
