आज हम बात करने जा रहे हैं सैफ अली खान की सास यानी कि रुखसाना बेगम की । सैफ अली खान की पत्नी अमृता सिंह की तरह ही उनकी माँ दिखने में बेहद खूबसूरत थीं लेकिन फिर भी उनको देखकर पुरुष भाग जाया करते थे । तो आज हम आपको इसके पीछे की सच्चाई के बारे में बताने जा रहे हैं ।

Third party image reference
दरअसल जब भारत में इमरजेंसी लगी थी तब सरकार द्वारा चलाये गए नसबंदी ऑपरेशन में सैफ अली खान की सासू माँ भी शामिल थीं । इस अभियान के तहत जनसंख्या कम करने के लिए जबरन पुरुषों की नसबंदी की जा रही थी और सैफ अली खान की सासू माँ को दिल्ली के मुसलमानों की नसबंदी कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी ।

Third party image reference
ऐसा कहा जाता है कि नसबंदी का यह काम इस खौफनाक तरीके से चलाया जा रहा था कि रुखसाना को देखते ही लोग डर जाते थे । उन दिनों जिस तरह नसबंदी की जाने लगी थी उससे पुरानी दिल्ली में जागरूकता नहीं बल्कि लोगों के बीच डर फैल गया था । 60 साल के बुजुर्गों से लेकर 18 साल के जवानों तक को पकड़ कर उनकी नसबंदी कर दी जाती थी यहां तक कि नए शादीशुदा लोगों की भी नसबंदी कर दी जाती थी ।

Third party image reference
रुखसाना ने शविंदर सिंह से शादी की थी और उनकी बेटी का नाम अमृता सिंह था जो सैफ अली खान की पहली पत्नी थी । सैफ और अमृता की शादी 1991 में हुई थी और 2004 में उनका तलाक हुआ था । सैफ अली खान और अमृता के एक बेटा इब्राहिम और बेटी सारा है ।