सनी को गैर मर्दों के साथ रोमांस करते देख परेशान हो जाते थे डेनियल, खुद सनी ने किया खुलासा
बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियॉन के पति डेनियल वेबर का आज जन्मदिन है और वो पूरे 41 वर्ष की हो चुकी हैं, सनी ने एक इंटरव्यू में उनकी और डेनियल की लव लाइफ का खुलासा किया है जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
Image Source: google Images
सनी ने बताया की वो और डेनियल पहले ईमेल से जुड़े फिर दोनों ने एक दूसरे को नंबर दिया और फ़ोन पर बातें शुरू हुई, दोनों लम्बे समय तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे, सनी ने बताया की जब वो पहली बार डेट पर गई थी तब वो और डेनियल 3 घंटे तक बातें करते रहे और सनी को ऐसे लगा जैसे वो हमेशा से ही उन्हें जानती हैं।
Image Source: google Images
सनी ने बताया जब वो किसी और के साथ एडल्ट फिल्मों में रोमांस करती थी तब डेनियल को बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता था और इसीलिए दोनों ने तय किया की वो साथ में काम करेंगे और फिर सनी डेनियल के साथ काम करने लगीं। सनी को महसूस हो गया था की डेनियल उन्हें सच्चा प्यार करते हैं और वो अपनी पूरी जिंदगी सिर्फ डेनियल के साथ ही बिताना चाहती हैं। शादी से पहले सनी और डेनियल दोनों बहुत लम्बे समय तक फ़ोन के सहारे एक दूसरे से जुड़े हुए थे और अब वो एक साथ ख़ुशी ख़ुशी रहते हैं।

