भाई-बहन के मज़बूत रिश्ते की मिसाल पूरी दुनिया में दी जाती है। बॉलीवुड के भाई बहन भी एक दूसरे के साथ बेहद अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। ये तो आपको पता ही होगा कि रणबीर कपूर करीना के कज़िन भाई हैं, करीना कई मौकों पर रणबीर का ज़िक्र करती हैं।

Image- timesofindia.indiatimes.com
हाल ही में हुए 'जियो मामी मूवी मेला विद स्टार 2019' में करीना ने रणबीर की लव लाइफ के बारे में अपने विचार बताए हैं। दरअसल करीना और करण जौहर रणबीर की गर्लफ्रेंड आलिया के साथ बातचीत कर रहे थे। करण ने आलिया से पूछा-"क्या तुमने कभी उस दिन का सोचा है जब तुम करीना की ननद (यानी रणबीर की बीवी) बनोगी?"।

Image- ebuzztoday.com

Image- desimartini.com
आलिया के कुछ कहने से पहले ही करीना ने कहा-"मैं उस दिन दुनिया की सबसे खुश लड़की होउंगी"। आलिया ने इसके जवाब में कहा-"मैंने अभी तक नहीं सोचा है और अभी सोचना भी नहीं चाहती, अभी वो वक़्त नहीं आया"।

Image- news18.com
फिर करण ने कहा-"जब भी वो दिन आएगा मैं और करीना बहुत खुश होंगे और थाली लेकर खड़े होंगे"। उसके बाद करण ने आलिया को सलाह दी कि वह शादी के बाद करीना की तरह अपने करियर पर भी पूरी पकड़ बनाए रखें।

Image- ast.wikipedia.org
आलिया ने करण की सलाह को मानते हुए करीना की तारीफ की और कहा कि करीना ने सभी अभिनेत्रियों के लिए एक मिसाल कायम की है। फिल्मों की बात करें तो आलिया और करीना करण की फिल्म 'तख़्त' में साथ नज़र आएंगी। आप रणबीर और आलिया की जोड़ी के बारे में अपने विचार ज़रूर बताएं