कोरोना वायरस से जुड़ी झूठी अफवाहें, ये 7 तस्वीरें सच्चाई का खुलासा करती है
दोस्तों सोशल मीडिया पर लोग झूठी अफवाहें फैलाते रहते है। उन्हें जो सही लगता है वो लोगों को बताने लगते है और लोग भी आंख बंद करके उन पर भरोसा करते है। लोगों को इस सीरियस परिस्थिति से कोई लेना देना नहीं है। बस अपना फालतू का ज्ञान लोगों को बताना है। आपको किसी भी चीज पर विश्वास करने से पहले सोचना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखाने वाले है जो सच्चाई का खुलासा करती है।
1. अगर आपको कोई बोले कि गले को गीला रखकर कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है तो उसे सच बताना।
Third party image reference
2. इस बात का ख्याल रखें, नये कोरोना वायरस से सभी उम्र के लोग संक्रमित हो सकते है।
Third party image reference
3. करेले का रस कोरोना वायरस का इलाज नहीं कर सकता। झूठी अफवाहों को ना माने।
Third party image reference
4. एक कटोरी लहसुन वाली अफवाह पर विश्वास मत करना। इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
Third party image reference
5. कोरोना वायरस के जीवित रहने समय अलग-अलग स्थितियों में भिन्न हो सकता है।
Third party image reference
6. पालतू जानवर से कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का अभी कोई सबूत नहीं है।
Third party image reference
7. सांस को 10 सेकंड तक रोकने से यह साबित नहीं होता कि आप संक्रमित है या नहीं।






