कोरोना वायरस से बचने का जर्मनी ने अपनाया अनोखा तरीका, इस तरीके से बच सकती है दुनिया
Copyright Holder: Dabangg Fans
वर्तमान समय में कोरोना वायरस ने यूरोपीय देशों को अपना केंद्र बनाया है। यहां पर हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले हफ्ते में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में जर्मनी चौथे स्थान पर था। आपको बता दें कि जर्मनी में इस बीमारी के सबसे ज्यादा मरीज थे। चीन, इटली और ईरान के बाद चौथे स्थान पर जर्मनी था, लेकिन कोरोना वायरस से बचने का एक अनोखा तरीका अपनाकर जर्मनी मृत्यु दर कम करने में कामयाब रहा है।
Third party image reference pixabay
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के मुताबिक कोरोना वायरस से बचने की एक ही नीति है 'टेस्ट, टेस्ट और टेस्ट'। इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए यह नीति अपनानी चाहिए। जर्मनी ने इस नीति को अपनाकर दुनिया को दिखा दिया है कि, कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से कैसे बच सकते हैं। जर्मनी की रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी, रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष लोथर विलेर के मुताबिक, जर्मन लैब हर हफ्ते में 1,60,000 परीक्षण कर रही थी।
Third party image reference pixabay
प्राप्त जानकारी के अनुसार जर्मनी ने 20 मार्च तक तकरीबन 2,80,000 परीक्षण किए हैं, जो अन्य यूरोपीय देशों की तुलना में कई गुना अधिक हैं। इस बारे में वैज्ञानिकों का कहना है कि, "बडी संख्या में की गई जांच के चलते जर्मनी को मृत्यु दर पर नजर रखने में मदद मिली। लगातार किए गए परीक्षणों से अधिकारियों को ऐसे मामलों का पता लगाने में आसानी हुई जिनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं थे।
Third party image reference pixabay
लगातार परीक्षण की नीति से जर्मनी ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का तुरंत पता लगाया और पीड़ित लोगों पर इलाज किया जिसके चलते मृत्यु दर कम हुआ। जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस के संकट से दुनिया को बचाना है तो जर्मनी का यह तरीका अपनाना चाहिए। पाठकों, इस बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स में दर्ज करें



